45 हजार सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है OnePlus 7 Pro, 4 मिलियन लोगों ने देखी लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग


नई दिल्ली, पार्टनर कांटेंट। स्मार्टफोन्स ने लोगों की लाइफ को आसान बना दिया है। एक क्लिक से हर चीज संभव हो पा रही है। उधर स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियां भी यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए नए-नए फीचर्स लेकर आ रही हैं। हाल ही में OnePlus 7 सीरिज को लॉन्च किया गया। इसे यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। डिजाइन, टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव फीचर्स के मामले में यह स्मार्टफोन काफी आगे है। लोग इस फोन को काफी पसंद कर रहे हैं।


वैसे 14 मई को जब OnePlus 7 सीरिज लॉन्च हुआ था, तब ही समझ में आ गया था कि यह इंडियन मार्केट में तहलका मचाएगा। यह OnePlus का अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च था। ऐसा इसलिए, क्योंकि बैंगलुरू इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर में जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया, तब 3500 लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। यही नहीं, करीब 4 मिलियन लोगों ने लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। इवेंट को इस तरह से आयोजित किया गया कि OnePlus 7 सीरीज हर किसी की जुबान पर चढ़ गया।


कंपनी ने पहली बार OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के नाम से दो फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किया था। OnePlus 7 Pro कंपनी का पहला अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। यह अब तक का सबसे कंप्लीट फ्लैगशिप डिवाइस है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon.in, Croma और Reliance Digital के मुताबिक OnePlus 7 Pro, 45 हजार सेगमेंट में पहले से ही सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है।


लॉन्च के बाद से ही OnePlus 7 Pro को लेकर काफी क्रेज है, क्योंकि इसमें 12GB रैम और लेटेस्ट क्वालकॉम 855 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Quad HD + रिजॉल्यूशन और 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। OnePlus 7 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में OxygenOS 9.5 का लेटेस्ट अपडेट दिया गया है।