सलेमपुर पत्रकार एकता समन्वय समिति के प्रभारी व हिन्दी दैनिक जनाभास के जिला क्राइम रिपोर्टर शिवाकांत तिवारी से सलेमपुर समुदायिक स्वास्थ केन्द्र सलेमपुर के डाक्टर राजेश कुमार ने बदतमीजी पूर्वक बात करते हुए दुर्व्यवहार किया जबकि शिवाकांत तिवारी मेडिकल संदर्भ को लेकर जानकारी हेतु डाक्टर राजेश कुमार से लगभग 4.30 पर सायं को मुलाकात करने पहुंचे थे और पत्रकार होने का परिचय भी दिया डाक्टर ने धोस पूर्वक बात करते हुए कहा की तुम्हारे जैसे पत्रकार यहाँ आते रहते है जल्दी हटो शिवाकांत तिवारी ने राजेश कुमार से कहां की उत्तरप्रदेश सरकार के आदेशों का पालन करना सीखिए इस बात को लेकर कहा की हमे समझाओगे। इस बात से आहत होकर वह हॉस्पिटल से वापस बाहर चले आये इस विषय की श्री तिवारी जानकारी जिला स्वास्थ अधिकारी देवरिया को दिया तो उन्होंने ने कहां की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही होगी। जबकि इस घटना से पत्रकार संगठन आहत है और जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्रि को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का कार्य किया जायेगा।
पत्रकार एकता समन्वय समिति के प्रभारी शिवाकांत तिवारी से डाक्टर ने किया दुर्व्यवहार