सी.एम.एस. गोमती नगर, कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन


लखनऊ, 7 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों व अभिभावकों को कैम्ब्रिज सेक्शन के अनूठे पाठ्यक्रम व शिक्षण पद्धति से अवगत कराया गया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों, छात्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं विद्यालय द्वारा छात्रों को उपलब्ध करायी जा रही आधुनिकतम इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। समारोह की खास बात रही कि अभिभावकों ने कैम्ब्रिज सेक्शन की अनूठी शिक्षा पद्धति से अवगत होकर यह जाना कि वैश्विक दृष्टिकोण से युक्त शिक्षा उनके बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक होकर भावी पीढ़ी को सफलता के उच्चतम सोपान पर पहुँचा सकती है।

ओपेन डे समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों ने इंग्लिश स्पीकिंग, मेन्टल मैथ्स, साइंस एक्सपेरीमेन्ट्स, मोरल वैल्यूज, सेल्फ एक्सप्रेशन, रेसीटेशन, योगा, चित्रकला, गीत-संगीत आदि में अपने हुनर का जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सी.एम.एस. गोमती नगर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी एवं कैम्ब्रिज सेक्शन की कोआर्डिनेटर सुश्री मसीरा आरिफ ने विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग हेतु अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ।