बलिया में हुआ शारदा नारायन मल्टी सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक का भव्य उद्धघाटन

 



बलिया। जनपद मऊ के एक विश्वसनीय स्वास्थ्य चिकित्सा में अहम योगदान देने वाले कई मां के गोद मे किलकारी दे कर के नई जिंदगी प्रदान करने वाले शारदा नारायण हॉस्पिटल का जनपद बलिया में आज 7 अप्रैल को डॉक्टर एकिका सिंह और डॉक्टर सुजीत सिंह के द्वारा भव्य उद्घाटन  जिले मे अजिता मेडिकल जिला चिकित्सालय रोड मे हुआ जिसमें शारदा नारायण हॉस्पिटल के विशेष डॉक्टरों के द्वारा विभिन्न बीमारियों की जानकारों के द्वारा जांच हुआ। जिसमें न्यूरो सर्जन से लेकर के हड्डी रोग विशेषज्ञ नि:संतान एवं टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज से संबंधित अन्य चिकित्सकों की एक भव्य टीम का आयोजन अजिता मेडिकल स्टोर पर किया गया। जनपद मऊ के एक अग्रणी स्वास्थ्य चिकित्सा साबित होने के बाद भृगु बाबा के तपोभूमि पर जनपद बलिया में आगमन हुआ। इसमें समस्त जनपद वासियों  को  जो व्यक्ति भयंकर रोग से ग्रसीत है किसी भी बीमारी का चिकित्सकीय परामर्श लिये मिला जा सकता है। डॉक्टरों से संपर्क कर अपनी बीमारी से संबंधित निदान पाने के लिए समय-समय पर विभिन्न डाक्टरों के दलों की फिलहाल सप्ताहिक आयोजन किया गया है जिसे जनपद वासियों को चिकित्सकीय सुविधा मिलने में लाभदायक सिद्ध होगा।

शारदा नारायण हॉस्पिटल की विशेष सुविधाएं :-

उपलब्ध सेवा : फर्टिलिटी जांच IUI, IVF, लेजर हेचिगं

 ।ब्लास्टोसिस्ट ।हिस्ट्रोस्कोपी

लेप्रोस्कोपिक ।डोनर सर्विसेज।

1. विवाह के लंबे समय बाद ही संतान प्राप्ति नहीं।

2. महिलाओं के मासिक धर्म की अनियमितता के कारण गर्व करने में परेशानी।

 3. अधिक उम्र में महिलाएं जिनका मासिक आना बंद होना।

4. पुरुषों में शुक्राणु की कमी होना या ना होना।

5. स्त्रियों के नलियों में रुकावट अथवा अन्य कोई खराबी का होना।

हड्डी रोग :--

विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार BHU (ट्रामा सेंटर के पूर्व चिकित्सक), स्पाइनल सर्जन एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ

आपरेशन की सुविधाएं :--

1. एडवांस ट्रामा सर्जरी 

2. आधुनिक विधि द्वारा स्पाइन सर्जरी 

3. स्पाइस कुल्हे तथा घुटने का प्रत्यारोपण

4. आर्थ्रोस्कोपिक विधि द्वारा घुटने का ऑपरेशन के अंगो का ऑपरेशन।

5. टेढ़े अंगों का आपरेशन

लक्षण :- अर्थराइटिस, साइटिका शव,जन्मजात हड्डी में ऑपरेशन, स्पान्डीलाइटीस की समस्या,रीड की हड्डी में दर्द शव,कमर में दर्द,कुल्हे के जोड़ों में दर्द, घुटने में दर्द ,शरीर में किसी भी प्रकार के जोड़ों के दर्द हो तो आप संपर्क करें।

डॉ रुपेश के. सिंह न्यूरो सर्जन, (आर.एम.एल. हॉस्पिटल नई दिल्ली) दिमाग में रीढ़ की हड्डी के समस्त रोगों का इलाज उपलब्ध

विशेषज्ञ:--

1. नवजात बच्चों के पीठ में फोड़ा (स्पाइन बायफीडा)

2. दिमाग में पानी भरना 

3. दिमाग में खून की नस का पटना 

4. ब्रेन ट्यूमर (बच्चों एवं बुजुर्ग दोनों में)

5. रीड की हड्डी की चोट

6. रीड की हड्डी की टीवी

7. रीड की हड्डी में कैंसर व स्लिप डिस्क

8. मिर्गी सिर में दर्द आदि रोगों का इलाज।