माधौगंज पुलिस द्वारा महिला हत्या कांड का खुलासा


*हरदोई* थाना कछौना क्षेत्र के ग्राम कन्था मजरा लोन्हारा के जंगलों में एक अज्ञात महिला का शव पाया गया था।जिसकी सूचना समाचार पत्रों के द्वारा प्रकाश पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम रुदामऊ को प्राप्त हुई ततपश्चात अपनी पत्नी की तलाश में प्रकाश थाना कछौना गया।जहां पर अज्ञात महिला के कपड़े व पायल देख कर शिनाख्त की ये शव मेरी पत्नी सुदामा देवी का है।इस सम्बंध में वादी प्रकाश की लिखित तहरीर पर थाना माधौगंज में मु.अ.स.213/19धारा302/201भादवि पंजीकृत किया गया।
ज्ञात हो दिनांक15/04/2019को प्रकाश पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम रुदामऊ थाना माधौगंज ने लिखित सूचना दी थी की उसकी पत्नी सुदामा देवी उम्र45 वर्ष दिनांक11/04/2019को घर से बाजार गई थी जो अभी तक वापस नही आई।जिसके सम्बन्ध में थाना माधौगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
उक्त घटना का खुलासा प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने करते हुए बताया, प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए ।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी विलग्राम व प्रभारी निरीक्षक अमित भदौरिया माधौगंज नेतृत्व में एक टीम लगाई गई।तीव्र गति में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अरविंद राठौर निवासी तिकोनिया पार्क थाना माधौगंज हरदोई को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया कि मेरे व शेखर शुक्ला पुत्र ब्रजबिहारी निवासी रुदामऊ थाना माधौगंज के मृतक से नाजायज सम्बन्ध थे। मृतक हम दोनों से बार बार रु की मांग करती थी। इस कारण हम दोनों ने सुदामा देवी की चाकू से हत्या कर शव को मारुति वेन से लेजाकर थाना कछौना क्षेत्र के कन्था गांव के जंगलों में शव फेक दिया।पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मरूति वेन बरामद की गई साथ ही फरार अभियुक्त शेखर शुक्ला की तलाश जारी है।