World Cup 2019: टीम में जगह न मिलने के बाद भी इंग्‍लैंड में रुके रहेंगे दो पाकिस्‍तानी खिलाड़ी, ये है वजह


कराची, पीटीआई। ICC World Cup 2019: वर्ल्‍ड कप के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के साथ इंग्‍लैंड पहुंचे बल्‍लेबाज मुहम्‍मद रिजवान और आबिद अली को वर्ल्‍ड कप तक टीम के साथ बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखने का फैसला किया गया है। पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय टीम प्रबंधन के अनुरोध पर पीसीबी ने यह फैसला किया है। इन दोनों बल्‍लेबाजों को अंतिम 15 खिलाडि़यों में शामिल नहीं किया गया है। 


पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ऐलान किया कि पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के साथ इंग्‍लैंड में वर्ल्‍ड कप खेलने के लिए पहुंचे दो बल्‍लेबाजों को वापस नहीं बुलाया जा रहा है। इन दोनों खिलाडि़यों में बल्‍लेबाज रिजवान और आबिद अली शामिल हैं। इन दोनों खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन के बाद वर्ल्‍ड कप के लिए पाकिस्‍तान राष्‍ट्रीय टीम में शामिल कर इंग्‍लैंड रवाना किया गया था।


यूएई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय श्रंखला में धुआंधार बल्‍लेबाजी करते हुए दो शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुहम्‍मद रिजवान को वर्ल्‍ड कप के लिए घोषित की गई पाकिस्‍तान की प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया था। इसी तरह आबिद अली को भी टीम का हिस्‍सा बनाया गया। लेकिन बाद में इन दोनों खिलाडि़यों को अंतिम 15 में जगह नहीं दी गई और इनकी जगह दूसरे खिलाडि़यों को टीम का हिस्‍सा बना दिया गया। ऐसे में इन खिलाडि़यों के इंग्‍लैंड में रहने या पाकिस्‍तान लौटने को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही थी।


इस स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्‍तान टीम प्रबंधन ने पीसीबी से अनुरोध किया था कि दोनों खिलाडि़यों को बैकअप के तौर पर राष्‍ट्रीय टीम के साथ इंग्‍लैंड में रुकने दिया जाए। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने या फिटनेस गड़बड़ होने की दशा में दोनों खिलाडि़यों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इस अनुरोध को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। ऐसे में दोनों खिलाडि़यों को बोर्ड के खर्चे पर बर्मिंगघम में टीम के साथ रहने का मौका मिल गया है।