अब निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन पूर्ववत अपने समय एवं मार्ग से बहाल रहेगा


वाराणसी 20 मार्च, 2020।  प्रयाग-फाफामऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के सम्बन्ध में प्रस्तावित नान-इंटरलाॅक अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। अब निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन पूर्ववत अपने समय एवं मार्ग से बहाल रहेगा।


पूर्व में जारी सूचना :-


*निरस्तीकरण-*


-दरभंगा से 22 से 24 मार्च, 2020 तक चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 से 22 मार्च, 2020 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-अहमदाबाद से 20 मार्च, 2020 को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-दरभंगा से 25 मार्च, 2020 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-सीतामढ़ी से 26 मार्च, 2020 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-सिकन्दराबाद से 20 से 26 मार्च, 2020 तक चलने वाली 12791 सिन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-दानापुर से 20 से 26 मार्च, 2020 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-बस्ती से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14231 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-प्रयागराज संगम से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14232 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-प्रयागराज संगम से 22 मार्च को एवं 29 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-मनकापुर से 23 मार्च को एवं 30 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14234  मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 27, 30 मार्च, 02, 03 एवं 06 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-मंडुवाडीह से 27, 28, 31 मार्च, 03, 04 एवं 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12166 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-छपरा से 23, 25, 30 मार्च, 01, एवं 06 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12670 छपरा-चन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-चेन्नई से 21, 23, 28, 30 मार्च एवं 04 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12669 चन्नई-छपरा गंगा-कावेरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च को एवं 26 मार्च से 09 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-गोरखपुर से 20 मार्च को एवं 24 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-छपरा से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-दुर्ग से 21 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।                                                                                                
-गाजीपुर सिटी से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।


-प्रयागराज संगम से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 75116 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।


*मार्ग परिवर्तन-*


-22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस 14 से 26 मार्च, 2020 तक परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-झूसी-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।


-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।


-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद -शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।


-गोरखपुर से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


-छपरा से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 मार्च से एवं 01 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 11053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद -शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।


-आजमगढ़ से 20, 27 मार्च एवं 03 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 11054 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


-दुर्ग से 19, 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।


-नौतनवा से 21, 28 मार्च एवं 04 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-शाहगंज-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।


*शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-*


-ग्वालियर/खजुराहो से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11107/21107 ग्वालियर/खजुराहो-मंडुवाडीह बुन्देलखंड एक्सप्रेस प्रयागराज जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी।  


-मंडुवाडीह से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11108/21108 मंडुवाडीह-खजुराहो/ग्वालियर बुन्देलखंड एक्सप्रेस प्रयागराज जं. से चलायी जायेगी।