बलिया की बेटी निर्भया के दोषियों को फाँसी हो जाने पर चारों तरफ खुशी की लहर ......


रसड़ा। आज दिनांक 20 मार्च 2020 को निर्भया के दोषियों को फाँसी हो जाने पर रसड़ा मिठाई बाट कर खुशी का इजहार किया गया, सुभासपा युवा मोर्चा के प्रदेशमहासचिव जावेद अंसारी "जाम" के नेतृत्व में प्यारे लाल चौराहा और कोटवारी मोड़ पर मिठाई बाटा गया, वक्ताओं के कड़ी में बोलते हुये जावेद अंसारी "जाम" ने कहा की भारत के इतिहास में आज का दिन सवर्ण अक्षरो में लिखा जायेगा जो सभी चारो दोषियों को एक साथ फांसी दिया गया ! कांग्रेस के सूर्यकांत यादव ने कहा कि देश के लचीला कानून के वजह से न्याय मिलने पर देर हो गई।


इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवक्ता डॉ. बब्बन राम, भाजपा के प्रवीण सिंह, सुभासपा नेता दिनेश राजभर, सोनू बैट्री, सपा के मुलायम यादव, सन्तोष यादव, कांग्रेस के मसूद आलम व विशाल चौरसिया, जयराम जई, पवन सिंह, शिवशंकर रावत इत्यादि लोग उपस्थित रहे।