सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर नगर पंचायत के हरैया वार्ड में कला प्रतिभा के धनी भरतनाट्यम् से जिन्होंने शुरूआत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विनय तिवारी ने कहा कि कला व प्रतिभा देखने से निखरती है। समाज में प्रदर्शन कर कला को कलाकार निखारने का प्रयास करता है मैने कला जीवन में देव भाषा में मत्रों पर भी नृत्य प्रस्तुत किया है देवरिया जिले में भी महोत्सव किया हूं दिल्ली लखनऊ जैसे शहरों में भी सम्मान मिला है। मै उसी प्रकार आज देश की भयावह दशा कोरोना पर यह सोचने व मंथन कर विचार किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी राष्ट्र के हर वर्ग को इस कोरोना महामारी से बचने के लिए घर में रहने की अपील की है। हम सब इसका पालन करें क्योंकि राष्ट्र को सुरक्षित करना मोदी जी का कर्तव्य है। विश्व के पटल पर भारत देश में महामारी फैली तो जीवन अस्त वयस्त हो जाएगा। एक कला का पूजारी होने के नाते हम सभी राष्ट्र निर्माण में गरीबों को, मजदूरों को, किसानों के प्रति उदार होकर उनके मदद में सामने आना होगा। जिससे भारत देश की असमिता बनी रहे। भारत के उत्थान में कला, संंस्कृति, विचार, जनमत, अर्थ, मातृत्व, भावना, पत्रकारिता, एकता, स्वस्थ भारत, सामाजिकता व स्वच्छता होना ज़रूरी है।
भरतनाट्यम् के माध्यम से कला को किया प्रदर्शित : विनय तिवारी