Coronavirus : मास्‍क को लेकर परेशान न हों, रुमाल में मोड़कर रखें नैपकीन- N 95 मास्क जैसा प्रभाव


गोरखपुर। कोरोना से बचाव और नागरिकों को सही जानकारी देने के लिए नगर निगम में बैठक हुई। महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉक्टरों ने कोरोना से बचाव की जानकारी दी। कहा कि मास्क को लेकर बहुत परेशान न हों। रुमाल में नैपकीन रखें और इसे मुंह व नाक पर बांध लें, एन 95 मास्क जितना ही असर रहेगा। समय-समय पर नैपकीन बदलते रहें।


प्रभावित व्यक्तियों को 105 डिग्री फारेनहाइट तक बुखार हो सकता है


वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि कोरोना प्रभावित व्यक्तियों को 105 डिग्री फारेनहाइट तक बुखार हो सकता है, फेफड़ों में संक्रमण के साथ पूरे शरीर में वायरस फैल जाता है। मरीज के मुंह से छींक, खांसी के रास्ते यह वायरस स्वस्थ व्यक्ति को अपनी चपेट में लेता है इसलिए खांसी-छींक आने पर मुंह पर रुमाल जरूर रख लें। हाथ का पंजा और उंगलियों को कुछ समय के अंतराल पर साबुन से अच्छी तरह धुलें। उन्होंने तुलसी, गिलोय और काली मिर्च का मिश्रण तैयार कर पीने की भी सलाह दी। इस दौरान नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, डॉ. केआर सिंह, डॉ. चंद्रभान यादव, अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, उप सभापति अजय राय, आलोक सिंह विशेन, जितेंद्र सैनी, देवेंद्र कुमार गौड़ पिंटू, राधेश्याम रावत, संतराज शर्मा, संजय श्रीवास्तव, राजेंद्र तिवारी, मंतालाल यादव, महापौर के पीए मो. आरिफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।


रुपयों को भी सुखाएं


डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि रुपयों का भी इस्तेमाल सावधानी से करें। यदि खरीदारी करते समय रुपये वापस मिल रहे हैं तो इन्हें धूप में अच्छी तरह सुखा लें। इससे भी वायरस का प्रभाव कम होगा। कंबल के ऊपर का कवर भी समय-समय पर बदलते रहें।


सफाई के लिए दें सूचना


सफाई के लिए नगर निगम के नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर - 7311180390 पर सूचना दें