डरें नही सावधान रहें ,जीतेंगे हम हारेगा कोरोना : इन्द्रहास पाण्डेय पप्पू



सावधानी व सजगता से पा सकते हैं कोरोना पर विजय

सलेमपुर, देवरिया। आर एस एस के वरिष्ठ कार्यकर्ता इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू ने इस वैश्विक संकट के दौर में जब सम्पूर्ण मानव जाति पर कोरोना का कहर बरप रहा है, पूरा विश्व इस महामारी का सामना कर रहा है तब अपने देश व प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि सावधानी बरतते हुए  सजगता के साथ इस कोरोना महामारी पर विजय पा सकेंगे।


उन्होंने आगे कहा कि इस संकट के दौर में इस कोरोना जैसे किरौने को परास्त करने के लिए हमें अपने घर पर बने रहना होगा।


आगे समाज के उन लोगों से उन्होंने अपील भी किया कि जो लोग सक्षम हैं वे अपने आस पास के उन गरीब व बेसहारा लोगों का भी ख्याल रखें जिन्हें भोजन उपलब्ध न हो पा रहा हो, ऐसे लोगों को भोजन पानी की व्यस्था कर देश व मानव जाति के रक्षार्थ सहयोग करें।


कोरोना से बचने के लिए साफ सफाई तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने पर जोर देते हुए कहा कि इस महामारी से हम तभी बच पाएंगे जब अपने आस पास के लोगों से एक निश्चित दूरी बनाकर एक दूसरे को इसके खिलाफ जागरूक करेंगे।


नवरात्र के इस समय में जब सभी देवालयों में ताला लटक रहा है लोगों से अपने घर पर देवी पूजन कर हवन करने पर जोर देते हुए कहा कि भारत धर्म प्रधान देश रहा है और यहां के वैदिक ग्रंथो में बड़े से बड़े संकट से उबरने के लिए तंत्र मंत्र बताये गए हैं आज हम फिर अपनी खोई हुई शक्ति को जगाकर उन धर्म परायण कार्यो व आचरण के बलबूते इस महामारी से बाहर आ सकते हैं, इसलिए इस दौरान शुद्ध आचरण, शुद्ध व्यवहार, शुद्ध भोजन करने की बात कही और कोरोना जैसे किरौने को परास्त करने के लिए आवश्यक बताया।


गांवो से लेकर नगरों तक के लोग सरकार के लॉक डाउन के निर्णय का पालन पूरे संजीदगी के साथ कर रहें हैं इसके लिये सभी को शुभकामना व्यक्त करते हुए आगे भी देश हित में सरकार के निर्णयों के साथ बने रहने की अपील की।