गोरखपुर में आपदा प्रबन्धन योजना एवं क्वालिटी मैनुअल पुर्नरीक्षण बैठक का हुआ आयोजन

 


गोरखपुर 18 मार्च, 2020 : भारतीय रेल पर आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत 18 मार्च, 2020 को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर संरक्षा विभाग द्वारा मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.एन.शाह की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धक कक्ष, गोरखपुर में आपदा प्रबन्धन योजना एवं क्वालिटी मैनुअल पुर्नरीक्षण बैठक का आयोजन किया गया।  


बैठक में रेलवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम, दुर्घटनाओं का प्रभाव कम करने की नीति, उभरती नई तकनीकी का रेलवे में प्रयोग, रेल कर्मचारियों की संरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु नियमित रूप से आयोजित किये जाने वाले सेमिनार, दुर्घटना नियंत्रण हेतु की जाने वाली त्वरित कार्यवाही तथा दुर्घटना की सटीक जांच आदि जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी एवं इसमें सम्मिलित किये गये विषयों के सही कार्यान्वयन हेतु ठोस रणनीति बनाने का संकल्प लिया गया।


बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य रेल पथ इंजीनियर श्री रामजनम, मुख्य चल स्टाक इंजीनियर श्री योगेश मोहन, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एम. श्री धीरेन्द्र कुमार, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको श्री अरविन्द कुमार राय, उप मुख्य नेटवर्क मैनेजर/एफ.ओ.आई.एस. श्री एम.पी.सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डी.के.सिंह, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी/यांत्रिक श्री अभ्युदय, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी/इंजीनियरिंग श्री एस.के.सिंह एवं सहायक परिचालन प्रबन्धक/संरक्षा श्री रमेश पाण्डेय आदि अधिकारी उपस्थित होकर तथा आपदा प्रबन्धन योजना पर अपने विचार व्यक्त किये।