जागरूकता ही कोरोना का है बचाव : घनश्याम मिश्रा




ग्रामवासियों को कोरोना के खिलाफ किया जागरूक 


सलेमपुर, देवरिया। कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में कुछ अराजक व उपद्रवी लोग सरकार के लॉक डाउन के निर्णय का धज्जियां उड़ा रहे हैं वे अपने घरों पर बने रहने के बजाय बाहर घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में गुमटही निवासी घनश्याम प्रकाश मिश्रा ने गांव में घर घर जाकर लोगों को कोरोना से बचने का उपाय बताया और लोगों को अपने घर पर बने रहने की अपील की। लोगों को हाथ धोने आस पास सफाई रखने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।


कोरोना की मार झेल रहे पूरे संसार के लोग इस समय इस महामारी के  खिलाफ छिड़ी जंग में अपना योगदान दे रहे हैं तब हम भारतवासी अपने सरकार के निर्णय का पालन करते हुए अपने अपने घर पर बने रहें। इस लड़ाई में वही जीतेगा जो अपने घर पर बना रहेगा।"हारेगा कोरोना जीतेगा भारत" इसी स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया।


इस दौरान अरविन्द पाण्डेय उर्फ बबलू, पिन्टू मिश्रा, रवीश पाण्डेय, विमल प्रकाश मिश्रा,नथुनी प्रसाद, दुर्गेश पाण्डेय रहे जो एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाये रहे और लोगों से दूरी बना कर उनको समझाने व जागरूक करने का काम किया।