कारोना को लेकर लार थाना हुआ सख्त



 लार,  देवरिया। लार युवा मोर्चा को सहयोग के लिए थाना  प्रभारी लार  गिरीजेश  तिवारी ने दिया जिसके लिए धन्यवाद के पात्र है। कारोना की जंग में लार थाना प्रभारी गिरीजेश  तिवारी ने  सख्ती के साथ पुलिस को  सभी  चौंराहो  पर  लगा कर बाहरी व्यक्तियो की सूचना देने की बात कही है।


श्री तिवारी ने बताया कि प्रसाशन पूर्ण रुप से सहयोग कर  रहा है सरकार के आदेश का पालन हमारी पुलिस की टीम  निर्भीकता पूर्वक कर रही है। गरीब मजदूरों के सहयोग में  लार युवा मोर्चा की टीम ईमानदारी के साथ काम कर रही है बीमार व्यक्ती को स्वास्थ केन्द्र तक पहुचानें में मदद के लिये  लगी है। भोजन बनवा कर राहगीर मजदूरों और गरीबों में  वितरण कर रहे है। हमे गर्व है कि इस तरह के समाजिक लोग आगे आयेंगे तो कारोना की जंग आसानी से जीती जा  सकती है। लोगो को घरों में रहने की अपील व व्यापारी बंधु  को उचित मुल्य पर सामान उपलब्ध करने की बात  गिरीजेश तिवारी ने कही।


इस टीम में प्रियेश त्रिपाठी, विशाल गुप्ता, आलिम अंसारी,  अभिषेक त्रिगुनायक, "लार युवा मोर्चा" के संयोजक प्रियेश नाथ त्रिपाठी, सह संयोजक शिशिर कुमार राय, संरक्षक मनीष कुशवाहा, अध्यक्ष साहू विशाल कुमार गुप्ता, महासचिव आलिम लारी, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुशवाहा आदि प्रमुख लोग सहयोग में अपनी सहभागिता दे रहे है