कछवा रोड-माधोसिंह खंड के दोहरीकरण के कार्यों के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन


वाराणसी 16 मार्च, 2020 :  रेल प्रशासन द्वारा कछवा रोड-माधोसिंह खंड के दोहरीकरण के सम्बन्ध में सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया गया है:-


निरस्तीकरण-


-14 एवं 21 मार्च, 2020 को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-15 एवं 22 मार्च, 2020 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-15 से 26 मार्च, 2020 तक 55127/55128 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।


-22 से 26 मार्च, 2020 तक 55126/55129 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।


-25 एवं 26 मार्च, 2020 को 55125/55130 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।


-24 एवं 25 मार्च, 2020 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


-25 एवं 26 मार्च, 2020 को कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।    


मार्ग परिवर्तन-


-अहमदाबाद से 20 मार्च, 2020 को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।


-कोल्हापुर से 19 मार्च, 2020 को चलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


-उधना से 21 एवं 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


-दानापुर से 22 एवं 25 मार्च, 2020 को चलने वाली 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।


-दरभंगा से 22 से 24 मार्च, 2020 तक चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


-धनबाद से 23 मार्च, 2020 को चलने वाली 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।


-अहमदाबाद से 22 मार्च, 2020 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


-पटना से 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।


-आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मार्च, 2020 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।


 -दरभंगा से 25 मार्च, 2020 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।


नोट:- 15 से 26 मार्च, 2020 तक 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत


एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।