खरीफ में हुए नुकसान के लिए 6.71 करोड़ आया मुआवजा


बलिया। प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि कृषि विभाग के मुताबिक, खरीफ में बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजा के तौर पर 12 हजार 604 किसानों के लिए कुल 6 करोड़ 71 लाख आ गया है। इसे शीघ्र किसानों के बीच वितरण करने का निर्देश सभी प्रशासनिक व कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया। चेताया भी कि इसमें अगर कहीं लापरवाही की शिकायत मिली तो बड़ी कार्रवाई होगी। इसमें दो हेक्टेयर के नीचे के 10304 किसानों के लिए 5 करोड़ 75 लाख, जबकि दो हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले 2300 किसानों के लिए 96 लाख 92 हजार मुआवजा आया है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। इनके हर सुख दुख में हम साथ रहेंगे।