भागलपुर, देवरिया। उक्त बातें श्रीराम पब्लिक स्कूल के संस्थापक सदस्य विवेक कुमार गुप्ता ने कही। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है। लोगो को महामारी में तमाम प्रकार के दिक्कतें हो रही है। सोमवार को भागलपुर ब्लॉक के ठाकुर गौरी गाँव मे स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति (श्रीराम फाउंडेशन) ने ठोका बंसी गाँव के जरूरतमंद लोगों में चावल, आटा, दाल और सब्जी के पैकेटों का वितरण किये। प्रबंधक ने देश हित मे लोगो को घर मे रहने तथा बार बार हाथ धोने की भी अपील की।
इस दौरान वीरेन्द्र गुप्ता, विनय गुप्ता, आशीष गुप्ता ,विकाश गुप्ता, रवि वर्मा, विनय बरनवाल, अनिल बरनवाल, अनिल गुप्ता,बाली जी, राजेश जी, संदीप जी, और शम्भूनाथ जी का सहयोग रहा।