कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयास 






लखनऊ 20 मार्च, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। जिसके अनुपालन में मण्डल रेल प्रशासन द्वारा सभी रेल उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वह अपनी आवश्यकता एवं कार्य की वरीयता को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अपना आगमन तथा अपनी रेल यात्रा को सम्पादित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में रेल उपभोक्ताओं व रेल यात्रियों की जागरूकता एवं सजगता अति महत्वपूर्ण हैं। मण्डल के सभी स्टेशनों पर निम्नलिखित जागरूकता संदेश जनसम्बोधन प्रणाली द्वारा प्रसारित किया जा रहा हैः


’’कोरोना वायरस के प्रसार का रोकथाम हम सब की जिम्मेदारी हैं। जब तक नितांत आवश्यक न हो रेल यात्रा करने से परहेज करें। यात्रा आरम्भ करने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आपको बुखार या कोरोना वायरस का अन्य कोई लक्षण जैसे साँस लेने में तकलीफ या खांसी न हो। सहयात्रियों से उचित दूरी बना कर रखें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। अगर यात्रा के दौरान ऐसा कोई लक्षण लगे तो तुरंत नजदीकी रेल कर्मचारी से संपर्क करें जिससे आपको तुरंत सहायता प्रदान की जा सके। आइए मिलकर अपने आपको और देश को सुरक्षित बनायें ’’।


इसी क्रम में मण्डल के सभी रेलवे कालोनियों में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारिजनों को जागरूक करने के उददेश्य से मेगामाइक द्वारा जागरूकता संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है। स्टेशनों पर आये हुए रेल यात्रियों के हाथों को हैण्ड सेनिटाइजर द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है। आरक्षण एवं टिकट बुकिंग काउण्टर पर टिकट क्रय करने वाले व्यक्तियों के बीच में उपयुक्त दूरी बनाये रखने हेतु मार्का भी बनाया गया है। ट्रेनों के सभी कोचों में हाथ धोनें के लिये पर्याप्त मात्रा में साबुन व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित तौर पर सभी कोचों के दरवाजे, हैन्डिल, सिटकनी, पानी के नल आदि की सफाई की जा रहीं है।