मृतकों के घर पहुंच प्रभारी मंत्री ने दी तात्कालिक सहायता राशि



किसान दुर्घटना व मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहयोग दिलाने के दिए निर्देश

एक पखवाड़ा पहले बड़सरी में हुई दुर्घटना में साहोडीह गांव के चार युवकों की हुई थी मौत

बलिया। करीब एक पखवाड़ा पहले बड़सरी में हुई सड़क दुर्घटना में साहोडीह गांव के मृत चारों युवकों के परिजनों से मिलने शनिवार को प्रभारी मंत्री अनिल राजभर पहुंचे। उन्होंने सभी के आश्रितों को अपने पास से पांच-पांच हजार की तात्कालिक सहायता राशि दी। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं। उन्होंने तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा को निर्देश दिया कि स्वयं रुचि लेकर कृषक दुर्घटना योजना से जुड़ी कार्यवाही पूरी कराएं और लाभ दिलवाएं। तहसीलदार ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी राहत दिलाने के लिए कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की ओर से हरसम्भव मदद की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी सहायता देना है जल्दी दिया जाए।

बता दें कि करीब 15 दिन पहले बड़सरी में सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के चार युवक मंटू, मनोज, अखिलेश व अनिल राजभर की मौत हो गई थी। इससे कई दिन तक गांव में मातम सा छा गया था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा जयप्रकाश साहू, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, भाजपा नेत्री केतकी सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रतुल ओझा, एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव, एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्य, प्रधान राकेश वर्मा, बंटी वर्मा, बबलू तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।