नगर पंचायत सलेमपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना


धरने में छाया रहा सड़क, नाली, सफाई का मुद्दा


सलेमपुर, देवरिया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर की जन समस्याओं को लेकर पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता के नेतृत्व में एक दिवसीय धरने के आयोजन गांधी चौक पर किया गया गया।


धरने में शामिल नेताओं के बीच सड़क, नाली, सफाई आदि की व्यवस्था छाई रही। गांधी चौक से लेकर अस्पताल गेट तक जाने वाली सड़क की जर्जर अवस्था, सोहनाग मोड़ से लेकर सेंट जेवियर्स स्कूल तक कि सड़क की जर्जर अवस्था, अतिक्रमण के जाल में फंसी इस सड़क का मुद्दा जोर से छाया रहा।


वक्ताओं ने नगर को समस्या मुक्त करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का एलान करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए अपने कार्यप्रणाली में बदलाव न लाने पर क्रांतिकारी आंदोलन करने की चुनौती दिए।


सलेमपुर की गड्ढा युक्त सड़को को गड्ढा मुक्त करने की मांग की गई। आवास वितरण में धनउगाही व धांधली को बंद करने की चेतावनी देते हुए नगर की जर्जर सड़को के पुनर्निर्माण, पानी निकासी के लिए नालियों के निर्माण सड़को के किनारे बने मकानों द्वारा किये गए अतिक्रमण को खाली कराने की मांग किया गया।


धरने को पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता, शम्भूदयाल गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, रवीश पांडेय, शिवकांत तिवारी, इंजीनियर उमेश चंद्र यादव, प्रह्लाद रौनियार सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।


इस दौरान धरने में समाजसेवी मनोज सिंह, अभय मिश्रा, राजेश गुप्ता, अभिमन्यु पांडेय, सुनील पांडेय, बबलू यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।