बैतालपुर, देवरिया : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी शुक्रवार को पूर्व मंत्री स्व. शाकिर अली के गांव करजहां पहुंचे। परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इसके पश्चात शाकिर अली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
चौधरी ने कहा कि स्व. अली सदैव गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे। वह विशेष रूप से पिछड़े वर्ग एवं दलितों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। उनके निधन से पार्टी ने एक कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता खो दिया है।
उन्होंने उनके पुत्र एवं जिला पंचायत सदस्य परवेज आलम, बड़े भाई मीर मुनीर अहमद, भतीजे रूस्तम अली से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष डा. दिलीप यादव, रामइकबाल यादव, विजय प्रताप यादव, कमलेश पांडेय, व्यास यादव, संगम यादव, विजय रावत, प्रमोद यादव, गयासुद्दीन अली, दानिश अली, मुकुल सिंह, निलेश जायसवाल, दीनानाथ यादव, नियाज अहमद, चंद्रभान यादव, प्रभुनाथ यादव, उछ्वभव नारायण सिंह मौजूद रहे।
सुभाष चौक व मगहरा में हुआ स्वागत
देवरिया: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का सुभाष चौक पर व्यास यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उधर बलिया से देवरिया आते समय मगहरा में सपा नेता बाबूलाल यादव के नेतृत्व में फूलमालाओं से स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं से संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। इस दौरान मनोज लारी, सोनू पांडेय, शैलू सिंह, बृजेश यादव, अमरनाथ यादव, नन्हें चौहान, ऋषि यादव, मोबि