प्रकृति प्रेमी शमशाद मलिक ने मनाया बेटे का जन्मदिन



सलेमपुर होली मिलन समारोह और बेटे के जन्मदिन का संयुक्त आयोजन सलेमपुर की एकमात्र फूलवाटिका मे किया गया


सलेमपुर, देवरिया। होली मिलन, बेटे की जन्म दिन एवं जिले के सदर एसडीएम साहब का सम्मान एक साथ मनाया गया। जिसमें हमारे पूजनीय एंव शहर के शान शुक्ला सर हरदिल अजीज संदीप श्रीवास्तव जी नौजवानों की शान विनोद मिश्र  जी, बबुआ जी, पीजी कालेज के श्री दिवाकर सिंह, कोतवाल श्री अश्विनी रॉय, डॉ साहब जिन्हें सम्मानित किया गया। 


जलालुद्दीन खान, सदर खालिद नसीम, नायब ज़ियाउद्दीन खान, और साथ मे मेरे अजीज मित्र इजहार साहब, नवाब साहब, नजीर साहब, डंपी साहब, जैनुद्दीन साहब, मंजूर साहब, बेटा शेजान, अफजाल मलिक, सोनू रहमत और सैकड़ों दोस्तों ने आकर हमारी सम्मान बढ़ाया जिनका दिल से हम आभारी हूँ।