*प्रसिद्ध गीतकार तारकेश्वर मिश्रा राही को किया गया सम्मानित* 


*सलेमपुर* भोजपुरी के प्रसिद्ध लोकगीत गीतकार तारकेश्वर मिश्रा राही को पारस फाउंडेशन सलेमपुर व महामना स्कूल ऑफ थॉट्स के संयुक्त तत्वावधान में भोजपुरी के मर्मज्ञ  कवि ,गीतकार, साहित्यकार श्री  तारकेश्वर मिश्र राही जी को शाल ओढ़ाकर ,संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करनें किया गया , जिसमें संस्था की निदेशिका डॉ. निशा तिवारी के देख- रेख में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें लेखपाल संघ के अध्यक्ष श्री चंद्रभूषण पांडेय जी पांडे ने कहा कि व्यक्ति नहीं महान होता है व्यक्ति का व्यक्तित्व महान होता है श्री राही जी ने अपने कदमों से न जाने कितनी लोक गीत लिखी और कविताएं लिखी जो समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम किया बहुत से लोग इनकी रचनाएं पढ़कर सुनकर आज ही अपने जीवन में एक बदलाव लाना चाहते हैं और लाते भी हैं ऐसे गीतकार कभी बहुत ही कम ही मिलते हैं जो समाज को एक सूत में है जोड़ने का काम करते हैं,सिंचाई संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद पांडेय जी ने कहा कि ऐसे लोगों की रचनाएं आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत होगी इस दौरान श्री मुन्ना नाथ तिवारी बंटी भईया,मशूहर संगीतकार पवन जायसवाल , किशन पांडेय ,राजन पांडेय  गणेश मिश्रा आदि ने संबोधित किया तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता पारस फाउंडेशन के निदेशक डॉ शशिकांत तिवारी ने किया इस दौरान बहुत से लोग उपस्थित रहे