रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सलेमपुर ने जीता




क्षेत्रीय विधायक काली प्रसाद व वरिष्ठ प्रचारक चंद्रमोहन जी ने किया मैच का उद्घाटन 


सलेमपुर, देवरिया। पांडेय क्रिकेट ग्राउंड ईचौना में चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सलेमपुर व चकरवा के बीच खेला गया, जिसमे सलेमपुर की टीम के  खिलाड़ियों ने ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया।


मैच का उद्घाटन 


क्षेत्रीय विधायक काली प्रसाद व वरिष्ठ प्रचारक चंद्रमोहन जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस दौरान विधायक काली प्रसाद के साथ भाजपा नेता त्रिपुणायक विश्वकर्मा, विनय पांडेय उर्फ मिंटू, उमाकांत मिश्रा, स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुनील पांडेय, आर एस एस के जिला प्रचारक प्रवीण जी, डॉ एम एम तिवारी, डॉ राजेश शर्मा, नित्यानंद राय, डॉ चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
खेल की शुरुवात आयोजक मंडल के अध्यक्ष दीपक पांडेय ने टॉस उछाल कर किया, टॉस जीतकर चकरवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओभर में 87 रनों में सिमट गई जवाब में उतरी सलेमपुर की टीम ने नौवे ओभर में तीन विकेट खोकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।


इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने पर प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा मिलता है,आज देश के युवा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन कर रहा है, इन्ही युवाओ में से प्रतिभा निकल कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। खिलाड़ियों के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहने के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी।


आयोजक मंडल में आर एस एस स्वयं सेवक इन्द्रहास पांडेय, अध्यक्ष दीपक पांडेय, विकास तिवारी, गंगेश पांडेय, सोनू पांडेय, राहुल आदि ने बेहतर खेल सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध रहे।