रक्तदान के जरिए करेंगे पीड़ितों की मदद : शिवेंद्र कुमार मिश्र

देवरिया: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में सीएमएस कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई। मुख्य अतिथि प्राधिकरण के सचिव शिवेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के क्रम में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में व्यापक स्तर पर रक्तदान के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है। रक्तदान के माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल, ब्लड कैंसर, कुपोषण, आपरेशन के दौरान होने वाले रक्तस्त्राव से पीड़ित व जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी।


कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 11 अप्रैल को होना है। जिसमें सात अप्रैल से 10 अप्रैल तक रक्तदान का कार्यक्रम चलाया जाएगा। रक्तदान के इच्छुक व्यक्ति चार से सात अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अभी तक 44 लोगों ने पंजीकरण कराया है।यह नेक कार्य है। हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान का कोई नुकसान नहीं है बल्कि इसके फायदे बहुत हैं। रक्तदान स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।