रेल व वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्रीपीयूष गोयल ने 14 मार्च, 2020 को वाराणसी में आयोजित बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की




वाराणसी 14 मार्च, 2020। रेल व वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 14 मार्च, 2020 को वाराणसी में आयोजित बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री ललित चन्द्र त्रिवेदी, उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री राजीव चौधरी, डीजल इंजन रेल कारखाना (DLW) के महाप्रबंधक श्री यशपाल सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक को सम्बोधित करते हुये रेल व वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मंडुवाडीह एवं वाराणसी स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर विकास कार्यों को समय से पूरा किया जाय। उन्होंने वाराणसी क्षेत्र में रेल ट्रैक व स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया को साफ-सुथरा रखा जाय तथा कूड़ा-कचरा को निर्धारित स्थान पर ही निस्तारित किया जाय, जिससे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव हो। रेल मंत्री ने नानपारा-मैलानी रेल खण्ड पर पुनः रेल संचलन शुरू करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी क्षेत्र में स्टेशनों पर एयरपोर्ट की भाँति लाइटिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने गाड़ियों के समयपालन में सुधार लाने और कोचों का रख-रखाव बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु उठाये गये कदमों की सराहना की।


श्री गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सभी आवश्यक कदम उठाये जांय ताकि इसका फैलाव न हो। उन्होंने कोविड-19 वायरस पर फिल्म चलाने का निर्देश दिया और रेलवे पर खोली गई हेल्प लाइनों के माध्यम से पीड़ितों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।


 श्री गोयल ने विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण की परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पार्सल ट्रेन सेवा प्रारम्भ करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।