सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियाँ 14 अप्रैल, 2020 को 24.00 बजे तक निरस्त रहेंगी

गोरखपुर 25 मार्च, 2020 :  कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षात्मक उपाय के तहत सभी यात्री गाड़ियों (मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी) का निरस्तीकरण 14 अप्रैल, 2020 को 24.00 बजे तक बढ़ाया जा रहा है। अतः पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियाँ 14 अप्रैल, 2020 को 24.00 बजे तक निरस्त रहेंगी। 


देश के विभिन्न भागों में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु मालगाड़ियों का संचलन निर्बाध रूप से जारी रहेगा। 


कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का संचलन 14 अप्रैल, 2020 को 24.00 बजे निरस्त किये जाने के फलस्वरूप आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउण्टर 14 अप्रैल, 2020 को 24.00 बजे तक बन्द रहेंगे। 14 अप्रैल, 2020 को 24.00 बजे के बाद की गाड़ियों में यात्रा हेतु ई-टिकटिंग के माध्यम से आरक्षित टिकट बुक करने की सुविधा आनलाइन उपलब्ध रहेगी।