शिक्षण संस्थान सीडीए एकेडमी ने जनता की भलाई में सौंप दिया स्कूल व निर्माणाधीन अस्पताल


बस्ती। कोरोना महामारी के जंग में सहयोग के लिए सभी लोग उतर गए हैं। शिक्षण संस्थान सीडीए एकेडमी के प्रबंधक इं. अरविंद पाल ने सहयोग के लिए अपना दरवाजा खोल दिया है।




इं. पाल ने मंगलवार की शाम डीएम आशुतोष निरंजन को पत्र देकर सीडीए इंटर कॉलेज, सीडीए एकेडमी मथौली, बनकटी एवं नव निर्मित विद्यालय सीडीए एकेडमी कैली हास्पिटल रोड सोनूपार, व निर्माणाधीन अस्पताल मथौली के लगभग 100 कमरों को मरीजों के उपयोग पर सहमति दी है।



 

डीएम को पत्र देते हुए इं. पाल ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सामर्थ्य के अनुसार इन कमरों में प्रकाश, पेयजल एवं मरीजों को खाने पीने की व्यवस्था भी कराई जाएगी। कहा कि वे देश के काम आ सकें यह सौभाग्य की बात है। स्कूल, अस्पताल ही नहीं उनके खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित हैं। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र नाथ तिवारी, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’, रविंद्र गौतम, पुनीत शुक्ल आदि मौजूद रहे।