स्टेशन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित

 


गोरखपुर 23 मार्च, 2020:  कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से 31 मार्च, 2020 तक सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का संचलन निरस्त कर दिया गया है तथा स्टेशन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। केवल रेल परिचालन, अनुरक्षण, चिकित्सा एवं सुरक्षा से जुड़े संबंधित रेल कार्मियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी गयी है। 


पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर एवं लखनऊ स्टेशन के सभी कैब-वे बन्द कर दिये गये है। फील्ड कर्मचारियों को कार्य के दौरान मास्क एवं सेनिटाइजर/साबुन उपलब्ध कराये जा रहे है। चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। रेलवे कालोनियों एवं स्टेशनों पर आवश्यक सेवाएं- जलापूर्ति, विद्युत एवं साफ-सफाई सुनिश्चित  की जा रही है। गाड़ियों के रेकों को उचित स्थान पर खड़ा किया गया है। 


रेलवे द्वारा आवश्यक सामग्रियों के ढुलाई के लिये मालागाड़ियों का संचलन जारी रखा गया है जिससे लोगो तक आवश्यक वस्तुयें पहुॅचायी जा सके तथा इसके लिये उचित संरक्षा अनुरक्षण कार्य भी किया जायेगा।