गोरखपुर 16 मार्च, 2020 : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच निम्नवत् लगाया जायेगा। अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।
- 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 17 मार्च, 2020 को मऊ से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
- 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 18 मार्च, 2020 को आनन्द विहार टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
- 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 18 मार्च, 2020 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
- 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 20 मार्च, 2020 को सिकन्दराबाद से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।