रेल विभाग द्वारा आवश्यक सूचना April 14, 2020 • गुरुकुल वाणी कोविड-19 से सुरक्षात्मक उपाय के यह निर्णय लिया जा रहा है कि सभी यात्री गाड़ियों (मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ी) का निरस्तीकरण 03.052020 को 24.00 बजे तक बढ़ा दिया गया है। उक्त तिथि तक सभी गाड़ियां निरस्त रहेगी।