*आभार* 


लखनऊ। लाकडाऊन की वजह से गाड़ीयों के आवगमन में !काफ़ी कमी है जिसके कारण हवा में प्रदूषण में काफ़ी कमी आयी है प्रकृति भी थोड़ा सा चैन की सांस ले रही है पर फ़िर भी कॉरोना वायरस का खतरा तो है ही पुलिस की टीम व यातायात पुलिस हर मुश्किल का सामना डट कर कर रही है जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त यातायात प्रथम *सुरेश चंद्र रावत* की भूमिका काफ़ी सराहनीय रहती है ये पब्लिक के अलावा अपने मातहत के लिये भी काफ़ी फ़िक्रमन्द रहते हैं अभी हाल ही में sbi के अधिकारियों के सहयोग से चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिये 100 वाटर कैम्पर (वाटर कूलर) रखवाये हैं। इनकी कार्यशैली से प्रसन्नचित व इम्प्रेस्ड होकर अपनी तरफ़ से आभार व्यक्त करते हुये एन.सी ट्रेडर्स के प्रोपराईटर 


*चरणजीत सिंह* ने पुलिस उपायुक्त सुरेश चंद्र रावत के कार्यालय में एक इन्डोर एयर प्यूरीफ़ायर लगाया।


साथ ही ये भी बताया उक्त प्यूरीफ़ायर पन्चकूला सिविल हास्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में व कयी और स्थलों पर भी लगाया गया है। 


 *परवेज़ अख्तर* की रिपोर्ट