आरएसएस स्वयं सेवकों ने कोरोना कर्फ्यू में जरूरतमंदो तक पहुंचाई राहत सामग्री



 


     संकटकाल में स्वयं सेवक रहते हैं आगे

सलेमपुर, देवरिया। कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे देश के सभी हिस्सों में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने का क्रम जारी है। इसी क्रम में आर एस एस के जिला प्रचारक प्रवीण जी के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने घर घर जाकर लोगों तक राशन व राहत सामग्री पहुंचाया। जिसमें आटा, चावल, आलू, दाल व तेल, मसाला बिस्किट आदि के पैकेट थे।


इस दौरान इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू ने कहा कि इस संकट काल की घड़ी में हम सभी देशवासी खुद के लिए व समाज के लिये सरकार के निर्देशों का पालन करें। तथा लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप खुद के लिए एक व्यक्ति हो सकते हैं लेकिन अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया हैं।इस लिये इस महामारी के समय सरकार के निर्देशों का पालन करें।


भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जय नाथ कुशवाहा उर्फ गुड्डन ने कहा कि इस संकट की घड़ी में गरीबों तथा मजबूर लोगों का सहयोग परमार्थ का कार्य है। राहत सामग्री वितरण सलेमपुर नगर पंचायत के पिपरा नाजिर, सुगही, सालहाबाद, ईचौना, भठवा, भरौली, हर्रैया, तेलहवा टोला सहित नवलपुर में पत्थर तरासने वाले कामगारों के बीच किया गया।


इस दौरान प्रवीण जी, जयनाथ कुशवाहा, इन्द्रहास पाण्डेय, दिन दयाल मिश्र, प्रमोद मिश्र, डॉ एमएम तिवारी, नित्यानंद राय, त्रिलोकी, नवीन बरनवाल, डॉ राजेश शर्मा, वेद प्रकाश, शम्भू, सुधाकर राय आदि शामिल रहे।


-रवीश पाण्डेय द्वारा