दिनारा विधान सभा क्षेत्र की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुनन्दा ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने विचारों को रखना,विरोध करना लोकतंत्र का एक हिस्सा है और हमारा संविधान भी राष्ट्र हित व जनहित के सवालों पर अपनी बात रखने को अनुमति देता है चाहें वह समाज या सरकार के विरोध में क्यों न हो।आज हमारा देश वैश्विक संकट व कोरोना के महामारी के दौर से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में अपनी बातों को बिना समाज व सरकार की परवाह किये बिना निडरता के साथ मानवता की रक्षा के लिए अपनी बातों को सरकार व समाज तक जरूर पहुंचाएं।हमारे देशवासियों द्वारा अफवाहों की बातों से दूरी बनाकर जनहित में उठाये गए कदम से सरकार व समाज पर बहुत बड़ा उपकार हो सकता है।इसलिए सभी देशवासियों से अपील करती हूं कि आप सभी *अपने मौलिक अधिकारों* का प्रयोग देश हित में जरूर करें।