सलेमपुर विधानसभा के मझौली राज में भीम आर्मी की टीम जिलाध्यक्ष राहुल आज़ाद जी के साथ, लोगो को corona viruse से बचाव के लिए फ़्री में मास्क का वितरण किया और लोगो को स्वस्थ रहने की सलाह भी दिए।
राहुल आजाद जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारा संगठन आपदा की घडी मे लोगो को जागरुक कर रहा है, और जरुरतमन्दो को प्रशासन और समाजसेवियो की मदद से जरूरत की वस्तुओं को भी उपलब्ध करा रहा है । श्री राहुल आजाद ने यह भी बताया कि गाँवो मे गरीबों की स्थिति अच्छी नहीं है और बहुत लोगों के पास न्यूनतम जीवनोपयोगी बस्तुओ की भारी कमी देखने को मिल रही है ।भीम आर्मी अधिक से अधिक लोगों को गरीबो की फाकाकशी रोकने के लिये आगे आने की अपील करती है।