बॉर्डर पार कराने गए सिपाही को यूपी पुलिस ने दबोचा

 

दिल्ली पुलिस ने किया सस्पेंड


 

दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक जवान पर लॉकडाउन के बीच तबलीगी जमात के लोगों को सीमा पार कराने का आरोप लगा है। आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। उसकी तैनाती सिक्योरिटी में थी। हालांकि, इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी बयान देने को तैयार नहीं है। बहरहाल आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है।


आरोप है कि यह जवान तबलीगी जमात के लोगों को अवैध रूप से दिल्ली-यूपी का बॉर्डर पार करा रहा था। उसने दिल्ली की सीमा तो किसी तरह पार करवा दी, लेकिन जब वह यूपी की सीमा में पहुंचा तो यूपी पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद जमाती और सिपाही को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इसके बाद मामले की सूचना दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया।