सलेमपुर, देवरिया। भाजपा के देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने किसी भी गरीब मजदुर को भोजन ga से वांचित करने का प्रयास नही किया है लेकिन देश जहा कारोना को लेकर चिंतित है वही उत्तर प्रदेश के सलेमपुर तहसील मे खाद्य पूर्ती बिभाग ने सरकार के योजना का मजाक बना दिया है सरकार के द्वारा आनलाइन फार्म खाद्य आपूर्ती मे हो जाने के बाद भी नगर पंचायत मे राशन कार्ड बनाने मे धांधली की गयी है जो गरीबो के लिये अहितकारी है। ये आरोप भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के आजमगढ़ के पूर्व विस्तारक व देवरिया भाजपा के पूर्व जिला कार्यसमिती के सदस्य पुनित यादव ने लगाया है
उन्होने बताया कि मैं आफिस पर 12 बजे दीन मे गया था उस वक्त आफिस बंद मिला पूर्ती निरिक्षक शिव कुमार प्रजापति से गुरुकुल वाणी ऑफिस से शिवाकांत तिवारी ने जानकारी प्राप्त किया तो पूर्ती निरिक्षक शिव कुमार प्रजापति ने कहा की नगर पंचायत सलेमपुर मे लक्ष्य पूरा हो चुका है। नगर के राशन कार्ड के लिये बेबसाइट बंद है ग्रामिण क्षेत्र का राशन कार्ड बनाये जाने का कार्य चालू है और पुनित यादव ने बताया की सरकार की योजना मे गरीबो को अपात्र कुछ बिभागिय कर्मचारी ने बना दिया है जिसकी जाँच आवश्यक है।