दिल्ली से देवरिया पहुंचे जमातीयों में एक की कोरोना रिपोर्ट वाराणसी में आई पॉजिटिव वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र का रहने वाला है जमाती, देवरिया जिला प्रशासन मुस्तैद



सलेमपुर, देवरिया। पूरे देश में जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाक डाउन लगाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रहे है वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन लगाकर व जगह-जगह डॉक्टरों को भेजकर करोना संक्रमित लोगो की जांच करा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दिल्ली मरकज से निकले तबलीकी  जमात के लोगों ने पूरे देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलाने का काम किया है जिसके क्रम में दिल्ली से 17 मार्च को 11 लोगों का एक  तबलीकी दल  देवरिया जनपद में पहुंचा देवरिया मुख्यालय पर 1 दिन रुकने के बाद सभी जमाती सलेमपुर तहसील के बालेपुर कला में लगभग 5 दिन व बालेपुर कला के बगल में ही देवरिया सलेमपुर मुख्य मार्ग पर बिगही गांव में 8 दिन रुके रहे जनपद में लगभग 13 दिन रुकने के बाद यह लोग वाराणसी के लिए निकल गए जहां जमातियो में मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी ग्राम मछली गांव थाना सारनाथ जिला वाराणसी की कोरोना  रिपोर्ट जांच के दौरान पॉजिटिव आ गई यह सुनकर देवरिया जनपद के अधिकारियों में बिजली सी दौड़ गई व तत्काल जिला प्रशासन हरकत में आ गया उपजिलाधिकारी सलेमपुर श्री संजीव कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री वरुण कुमार मिश्रा ने तुरंत संबंधित क्षेत्र का दौरा किया  व इसके  बारे में पूरी जानकारी ली इस पूरे प्रकरण पर उप जिलाधिकारी श्री संजीव कुमार यादव ने बातचीत करते हुए बताया कि यह जमाती लोग जिन जिन जगहों पर रुके हैं वहां लोगों की जांच कराई जाएगी यह लोग तबलीकि जमात से संबंधित थे व दिल्ली से चलकर देवरिया व बालेपुर तथा विगही में आकर रुके थे इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा व इन लोगों से मिलने व जुड़ने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी।


रवीश पाण्डेय की रिपोर्ट