गरीब, मजदूर, किसान व मध्यम वर्ग पर कहर बना कोरोना : सुनंदा सिंह



कोरोना वायरस से बिहार पूरी तरह प्रभावित


वैश्विक संकट के दौर से गुजर रहे भारत में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है,इससे निजात पाने के लिए सरकारें कमर कस ली हैं उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव सुनंदा सिंह ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कही।आगे उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बिहार भी पूरी तरह प्रभावित है और सूबे के सुशासन बाबू सिर्फ हवाई घोषणा कर रहे हैं। हर रोज प्रेस रिलीज जारी किया जा रहा है, लेकिन जमीन पर उसका असर होता दिख दिख नही रहा है।


गरीब, मजदूर, किसान और माध्यम वर्ग सहित प्रदेश की जनता उनकी ओर बड़ी आशा भरी नजरों से देख रही है,लेकिन सी एम साहब हैं कि जो अन्य लोगों के प्रति अपने जिम्मेदारियों को पूरा करने के प्रति संवेदनशील नजर नही आ रहे हैं।


इस वैश्विक संकट के दौर में भारत के किसानो, मजदूरों, गरीबो के सामने बड़ा संकट गहराता जा रहा है। एक तरफ किसानों के फसल खेतों में कटने को तैयार है लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते किसान अपने खेतों में नही जा पा रहे। मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या घर परिवार को चलाने की समस्या बढ़ गयी है। दैनिक मजदूरों के सामने संकट के बादल घने हो गए हैं, जिससे उनके सामने खाने पीने की समस्या गहराती जा रही है।