ग्रामीण परिवेश में बेहतरीन, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध : श्रीराम पब्लिक स्कूल


आज के ही दिन दो वर्ष पूर्व 08.04.2018 में उपरोक्त विषेशताओं  को ध्यान रखते हुए श्रीराम पब्लिक स्कूल की संस्थापना हुई थी। विद्यालय के शैक्षणिक भवन तथा प्रशासनिक भवन का उद्धघाटन श्री रविन्द्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर, श्री काली प्रसाद विधायक सलेमपुर तथा श्री अरविंद श्रीवास्तव वाईस प्रेजिडेंट सतमोला ग्रुप एवं संस्थापक मंदिर समिति की उपस्थिति में सम्पन्न हुई थी।


श्रीराम पब्लिक स्कूल, ठाकुर गौरी सलेमपुर के ग्रामीण परिवेश में भी होते हुए भी आज बेहतरीन, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विगत दो वर्षों से प्रदान करता आ रहा है।


आज विद्यालय का तीसरा संस्थापना दिवस है पर देश मे आयी आपदा COVID-19 के वजह से विद्यालय किसी भी तरह के आयोजन न करके देश मे आई इस आपदा के साथ जरूरतमंदो के मदद कर उनके साथ  खड़ा है। 


विद्यालय के विकास में प्रत्यक्ष एवं  परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों का विद्यालय प्रबंधन ट्रस्ट के तरफ से बहुत बहुत आभार।