इनरव्हील क्लब ने वितरित किया खाद्य सामग्री

देवरिया: कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लाफ डाउन के दौरान गरीब लोगों के घर हो रही परेशानियों को देखते हुए इनरव्हील क्लब ने मदद के हाथ आगे बढ़ाया है। बुधवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित झोपड़पट्टी की गरीब महिलाओं को इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अर्शिया रहमान व माया त्रिपाठी ने खाद्य सामग्री का पैकेट वितरित किया। गरीबों को सहायता देने में इनरव्हील क्लब की सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


अध्यक्ष अर्शिया रहमान ने कहा कि लोगों के सहयोग से जरूरतमंदों को मदद देने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने महिलाओं को कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमित सफाई करने पर विशेष जोर दिया और बचाव के विभिन्न उपायों पर चर्चा की।


इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच, जयगुरुदेव संस्था, कांग्रेस कमेटी, रेडक्रास सोसायटी, आजाद हिद सेना वाहिनी, व्यापार मंडल, स्वर्णकार संघ, गुरुद्वारा कमेटी, गायत्री मंदिर, आरएसएस तथा भाजपा के भूपेंद्र सिंह, तंजीम अहमद सहित अन्य संगठनों ने भी जरूरतमंदों में खाद्यान्न व भोजन पैकेट वितरित किया।


 


लॉकडाउन से परेशान गरीबों व असहायों को रामऔतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को रामपुर कारखाना के डुमरी में ट्रस्ट के निदेशक संजय केडिया के सहयोग से अजय तिवारी, मनोहर यादव, ओमप्रकाश यादव आदि ने चिह्नित गरीबों में चावल, आटा, नमक, बिस्किट वितरित किया गया।


क्षेत्र के ग्राम पकड़ी तिवारी निवासी सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कैप्टन देवानंद तिवारी ने लोगों में मास्क व साबुन का वितरण किया। ग्राम कुईंचवर व मंजिता में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। सेवानिवृत्त फौजी के इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की।


पथरदेवा के व्यवसायी संतोष गुप्ता व महेंद्र गुप्ता ने रामपुर कारखाना, तरकुलवा, बघौचघाट व पथरदेवा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया।