जरुरतमन्‍दों की मदद में आगे आये समाजसेवी : शिवाकान्‍त तिवारी


सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व सभासद व व्यापार मंडल के तहसील उपाध्यक्ष मेराज अब्दुल्लाह ने गरीबो के लिये  राशन की व्यवस्था कराकर वितरण कराने का कार्य कर रहे है।


समाज की चिंता करना एक नेक कार्य है कारोना संक्रमण बिमारी मे लाक डाउन होने से फूटपाथ पर कार्य करने वाले ठेला लगाने वाले लोग परेशान है उनका कार्य बधित हो गया है उनकी चिंता करना चाहिए देश मे इस बिमारी को लेकर हमे घरो मे रहकर सुरक्षा के प्रति ध्यान देना चाहिए। व्यापारी वर्ग समाज का अगुआ है इस महमारी मे गरीबो के लिये पूरा सहयोग करना चाहिए कारोना हारेगा भारत जितेगा इस उद्देश्य को लेकर समाजिक कार्य करने की मंसा बनाये।