कांग्रेसजनो ने मनाई डॉ आंबेडकर की जयंती


सोशल डिस्टेंस का रखा गया ध्यान

सलेमपुर, देवरिया। भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयन्ती कांग्रेसजनों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सादगी के साथ मनाई। क्षेत्र के बभनौली पांडेय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने अपने घर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह सामाजिक सदभावना के देवदूत थे। वहीं भागलपुर विकास खण्ड एकौना में पी सी सीसदस्य दीनदयाल प्रसाद ने भी जयन्ती सादगी के साथ अपने घर में मनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान का निर्माण कर सबको एक समान जीवन जीने का अवसर प्रदान किया। समाज उनका सदैव ऋणी रहेगा।