देश मे कारोना माहमारी ने ईस तरह से जाल बिछाया की आम जनता के साथ-साथ मांगलिक कार्यो मे भी बाधा उत्पन्न हो गयी है हर वर्ष की भांति इस साल 2020 हिन्दू वर्ष मार्च से प्रारम्भ होता है लेकिन 2020 मार्च से कारोना जैसी संक्रमण बीमारी ने देश को हिलाकर रख दिया जिससे लाक डाउन की समस्या पैदा हो गयी भारत देश मे कार्य करने वाले मजदुरो ने कारोना की वजह से अपने घर के लिये पलायन करने लगे ये आर्थिक रुप से देश के लिये बड़ी त्रासदी है ज्योतिष पंडित से कुण्डली से मिलान कर मांगलिक कार्य शादी विवाह मुंडन उपनयन संस्कार जैसे कार्यो को क्रियांवित करने के लिये अपनी तैयारी कर ली थी परंतु कारोना संक्रमण आपदा ने इन परीवारो के लिये राहत की जगह आफत बन गयी मजबूरी में मांगलिक कार्यो अब इन्हे आगे बढाने की मजबूरी बन गयी वही दुसरी तरफ बर्थडे पार्टी शादी की सालगिरह मनाने वाले लोग भी घरो मे रहकर रोज की दिनचर्या जैसे रहने के लिये मजबुर हो गये है भी आर्थिक नुकसान हो रहा है हम सब को देश के हित अपने परिवार की रक्षा के लिये सजग हो कर लाक डाउन का सहयोग करना चाहिए राष्ट्र के लिये सबकुछ न्योछावर किया जा सकता है इस मुद्दे पर समाजसेवी सत्यप्रकाश पांडेय जी ने प्रकाश डाला है।
कारोना ने मांगलिक कार्यो को किया बाधित : सत्यप्रकाश पांडेय