कारोना पर मोदी मंत्र से गरीबो की सेवा की प्रेरणा मिली : शालिनी कपूर 



कानपुर। देश कारोना की चपेट में है वही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबो की सेवा का मंत्र भाजपा के कार्यकर्ताओ को देकर सेवा की भावना पैदा कर दिया है


कारोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए घरों में रहकर जीवन सुरक्षित किया जा सकता है देश की अर्थव्यवस्था व्यापारीयों  से चलती है। इस भयंकर परिस्थिती में गरीबो की भोजन की चिंता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिती सदस्य शालिनी कपूर और उनकी टीम ने शानदार तरीके से किया है।


शालिनी कपूर ने कहा कि व्यापारी समाज को अग्रवाल समाज को साथ में जोड़कर गरीबों की मदद की जा रही है मेरा लक्ष्य है कि मेरे क्षेत्र में कोई भी गरीब भूखा न सो सके।  ये प्रेरणा भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारोना पर बिजय प्राप्त करने के मूल मंत्र से प्राप्त हुई है समाज का बिकास राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के माध्यम से किया जा सकता है। आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग अपने समाज के लोगो तक पहुचाकर सहयोग करें जिससे कारोना पर बिजय प्राप्त हो सके। शालिनी कपूर जी गंगा बिचार मंच प्रदेश सह संयोजक होने के नाते गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने में आम जनमानस को सहयोग करने का आह्वान किया है।


इस राशन वितरण सहयोग में प्रमुख व्यापरियों व समाजसेवियों ने अपना श्रम देकर  नर नारायण सेवा की भावना से कार्य किया है जिसमे प्रमुख रूप से अग्रवाल लोहिया जैन परिषद से अमित जैन, पुष्कर जैन, पंकज जैन, श्रीमती गीता जैन, पुनित जैन, अरुण जैन, जय, गोल्डी, भरत, शुभम्, अतिन जैन, ने अपना सहयोग प्रदान किया।