कारोना से सबको सुरक्षित करना ये हम सभी का कर्तव्य : वरुण मिश्रा 


सलेमपुर, देवरिया। क्षेत्राधिकारी सलेमपुर ने गुरुकुल वाणी प्रतिनिधि से कहा कि देश में कारोना जैसे माहमारी से निपटने के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी लाकडाउन के माध्यम से इस संक्रमण से बचने की सलाह दे रहे है।


सलेमपुर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि देश में पहली बार लाकडाउन होने पर मैने निर्णय लिया की अपने प्रसाशनिक क्षेत्र में अपनी सेवा देकर लोगो को सुरक्षित करने का प्रयास करूँगा मैने पुलिस बिभाग के थाना, कोतवाली प्रभारी, चोंकी प्रभारी व महिला पुलिस के लोगो को लगाकर लाक डाउन में सख्ती पूर्वक कार्य करने के लिये कहा जिससे आज जनता में घरो में रहने की व लाकडाउन का पालन हो रहा है। गरीबो की सेवा भोजन उपलब्ध कराकर किया जा रहा है। गलत कार्यो को करने वाले को दंडित किया जा रहा है। समाजिक दूरी बनाकर अपने कार्य को करे जिससे कारोना पर विजय प्राप्त कर समाज को सुरक्षित किया जा सके। सलेमपुर तहसील क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा आज चर्चा के बिषय बने है। समाजिक व राजनीतिक पार्टियों के लोगो का कहना है की वरुण मिश्रा जैसे ईमानदार छवि के पुलिस अधिकारी के बजह से कारोना संक्रमण से इस क्षेत्र को बचाने में अहम भुमिका निभा रहे है। क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा पुलिश बिभाग व अन्य बिभाग को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। गुरुकुल वाणी से शिवाकांत तिवारी ने   वरुण मिश्रा को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की सरहना की है।