कारोना वायरस फैलाने वाले अर्थब्‍यवस्‍था का कर रहे नुकसान : संदीप  पांडेय


आज भारत देश के लोग कारोना वायरस से संक्रमण से बचने के लिये घरो पर रहने को मजबूर है वही भारत सरकार इस वायरस  से निपटने के लिये पूर्ण प्रयास कर रही है लाक डाउन होने  से भारत में बेरोजगारी भी बढ़ी है जो चिंता का बिषय है परंतु भारत सरकार इससे निपटने के लिये पूरा प्रयास कर रही है। कारोना  संक्रमण को जो लोग बढाने मे भारत सरकार के आदेश का अवहेलना कर समाज के लोगो मे संक्रमण को बढाने मे अपनी लापरवाही से सहयोग कर रहे है वह अपने ही राष्ट्र के बिरोधी मानसिकता का प्रदर्संन है। पत्रकारिता क्षेत्र के सभी साथी इस कारोना को हराने मे भारत सरकार का सहयोग करे  जिससे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था मजबूती मे भारत जागृत हो सके बिचारो से समाज का निर्माण होता है। इसलिये  देश के प्रति एक  नयी सोच होनी चाहिये  बिश्व स्तर पर भारत देश कारोना को समाप्त  करने के लिये  सभी सहयोग देने का कार्य  कर रहा है। हमारी सोच ही हम सब की पहचान है इसलिये भारतीय संस्कृति को बचाने के लिये  भारत मे आयुर्वेद, होमयो पैथी, एलोंपैथी दवा से रोकथाम कर कारोना संक्रमण  को  समाप्त  करने के लिये खोज जारी है।