कलबुर्गी के मेले में कोरोना को कुचल मारा : डॉ. राकेश पाठक



▪कल्बुर्गी में ही देश में कोरोना से
     पहली मौत दर्ज हुयी थी

▪खबरदार कोई इन्हें चलता फिरता
     मानव बम नहीं कहेगा

*कर्नाटक के कल्बुर्गी जिले के चिट्टापुर तालुका* की तस्वीरें और विडियो सामने आये हैं।

*गुरुवार को यहां सिद्धालिन्गेश्वर का मेला* लगा था।इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुये।एक भव्य रथ को कन्धे से कन्धा लगाकर खींचा गया।

मेले में सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं। पुलिस और प्रशासन लॉक डाउन में इस मेले को मूक दर्शक बना देखता रहा। अब पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन का केस दर्ज किया है।
(विडियो इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मिल जायेगा)
इस पोस्ट में पहले जो फोटो लगे थे वो इस अवसर के नहीं थे।वे किसी वेबसाइट से लिये गये थे जो कि गलत थे।
असल फोटो अब सामने आ गये हैं।

कलबुर्गी वही जिला है जहां देश में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई थी।

मेले की रेलमपेल में कोरोना का वायरस जान बचाने को खूब इधर उधर भागा होगा लेकिन हजारों की भीड़ में कैसे बचता!
सो पक्की बात है कि मेले में "कोरोना" कुचल कर मार दिया गया होगा !