कविता
कोरोना को हराना है
रेल को चलाना है।
रेलों से पहुँचेगी आवश्यक सामग्री सब दूर
जनता को मिलेगी कोरोना से लड़ने की ताक़त भरपूर।
लक्ष्मण रेखा को नहीं फाँदेंगे
खुद को और दूसरों को इस रोग से बचाएँगे।
मोदी की सलाह का करेंगे पूरा पालन
जिससे भारत का संसार में रहेगा रुतबा क़ायम।
आरोग्य सेतु ऐप को करेंगे डाउनलोड
जिसमें समाहित हैं कोरोना को हारने का भेद।
आयुष मंत्रालय ने दिया है कोरोना को हराने का नुस्क़ा
इसका इस्तेमाल करने से होगा सबको भरपूर फ़ायदा।
गृह मंत्रालय भी कर रहा है जारी दिशा निर्देश
बारीकी से जाँच हो रही जो गए थे हाल में विदेश।
मोदी के नेतृत्व में भारतवासियों को है पूरा विश्वास
की देश से होगा कोरोना वाइरस का पूर्ण विनाश।
एल. सी. त्रिवेदी, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर