प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व दिनारा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की भावी उम्मीदवार सुनंदा सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि कोरोना के चलते जहां पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन चल रहा है,और केंद्र तथा प्रदेश की सरकारें अपने अपने स्तर से गरीब,मजबूर,लाचार व जरूरत मंद लोगों तक राशन व राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है तब
बिहार सरकार अपने बेबस और लाचार जनता का ख्याल नही रख रही है। जो वास्तव मे मदद के हक़दार है उनको राहत सामग्री नही मिल पा रहा है क्यों?
सारे अधिकारी आपस मे बंदर बाट करने में जुटे हुए हैं। हमने हर स्तर पर लोगो को सहायता करने की कोशिश की हैं। आपलोग का साथ चाहिए , जांच की व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा हो यही मांग है मेरी सरकार से , भूख से कई लोग तड़प रहे हैं, नितीश कुमार की सब योजना फेल है।